अमरेश भारती का जीवन परिचय - Amresh Bharti Biography In Hindi


अमरेश भारती कौन है ? 

  • अमरेश भारती एक भारतीय यूट्यूबर है, जिनका जन्म 5 नवम्बर 1991 को बिहार में हुआ। अमरेश भारती आज एक Successful यूट्यूबर है,जिनके आज यूट्यूब चैनल Mahatmaji Technical पर 5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब मौजूद है।
  •  इनका चैनल Mahatmaji Technical सबसे तेज 1 मिलियन सब्सक्राइब पाने वाला चैनल है, जो की करीब 10 महीने में ही सबसे तेज Grow हुआ है।

अमरेश भारती का जन्म  और परिवार 

  • अमरेश भारती का जन्म 19 नवम्बर 1991 को बिहार राज्य में हुआ इनके पिता उमेश भारती एक ड्राईवर थे और माता जी घर के काम किया किया करती थी 
  • इनके घर में एक दादी और दो बड़ी बहने थी

  • अमरेश की शादी 17 साल की उम्र में ही हो गई थी 

अमरेश भारती का शिक्षा 

  • अमरेश भारती ने अपने प्राथमिक शिक्षा बिहार से सातवी तक पूरी की , उसके बाद उनके पिता दिल्ली आ गए जहाँ उन्होंने आगे की पढ़नी दिल्ली के सरकारी स्कूल से पूरी की 
  • अमरेश जब 11वी कक्षा में थे तब इनकी माताजी का देहांत हो गया 
इन्हें भी पढ़े 

अमरेश भारती का Youtube कैरियर 

  • अमरेश ने 22 अक्टूबर 2016 को महात्मा जी टेक्निकल यूट्यूब चैनल सशुरुआत करी जिस पर वो मोटिवेशन विडियो डालना शुरू किया और इनकी विडियो लोगो को बहुत पसंद आया और आज इनके चैनल पर 6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है 

  • यूट्यूब में सफलता के बाद इन्होने सोचा की ऐसे बहुत से यूट्यूबर है जो यूट्यूब चैनल बनाने के बाद सफल नहीं हो पाते है तो फिर इन्होने एक और चैनल बनाया और नाम रखा We Make Creators  और इस चैनल पर लोगो को यूट्यूब के बारे में बताते है इस चैनल पर भी 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने ही वाले है 

अमरेश भारती की कुल संपत्ति 

  • अमरेश भारती हर महीने 7-8 लाख का कमाई करते है 
  • इनकी कुल संपत्ति 7 से 10  करोड़ का  है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.