डॉ विकास दिव्यकीर्ति
IAS इस की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी करने वाले डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति काफी फेमस है बच्चे उनके पढ़ने के तरीके से काफी प्रभावित है और उनको पसंद भी करते हैं आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति कौन है और उनके साथ विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय और उनके शिक्षा के बारे में जानेंगे यदि आप भी डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति कर के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल में और पूरी पढ़िए।
डा.विकास दिव्यकीर्ति का जन्म और उनका परिवार
• डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था।
• इनके माता और पिता दोनों ही हिंदी साहित्य के प्रोफ़ेसर थे। उनके पत्नी का नाम डॉक्टर तरुण वर्मा है और इनका बेटा का नाम स्वास्तिक दिव्यकीर्ति है ।
डा.विकास दिव्यकीर्ति की शिक्षा
• विकास दिव्यकीर्ति की प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में पूरी हुई।
• अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जाकर हुसैन दिल्ली कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। यहां उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की हालांकि बाद में उन्होंने अपने स्ट्रीम कॉमर्स से आर्ट्स में बदल लिया क्योंकि उनकी अधिकांश दोस्तों ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी और उन्होंने उन्हें भी तैयारी का सुझाव दिया जिससे बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विषय से BA किया।
• जब वह स्नातक के तीसरे वर्ष में थे तब उनका परिवार हरियाणा के भिवानी से फरीदाबाद आ गए दिल्ली विश्वविद्यालय में m.a. में प्रवेश न हो पाने के कारण उन्होंने जाकिर हुसैन कॉलेज में शाम की कक्षाओं के माध्यम से हिंदी साहित्य में MA की पढ़ाई पूरा की।
डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति सर की योग्यता
• उन्होंने हिंदू कॉलेज से MA फाइनल की पढ़ाई पूरी की जब वह MA की अंतिम वर्ष पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने UGC NET JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की और इसके बाद उन्होंने प्रति माह JRF स्कॉलर के तौर पर प्रति माह 2500 रुपए की छात्रवृत्ति मिलने लगी
• विकास सर ने बाद में MA (समाजशास्त्र) से M.Phil और P.hd की डिग्री भी प्राप्त किया विकास सर को भाषा के अनुवाद में रुचि थी इसलिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में स्नातक उत्तर की डिग्री प्राप्त की।
1996 में UPSC परीक्षा
• मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा में बैठने का फैसला लिया 1996 में वह UPSC परीक्षा में शामिल हुए और वैकल्पिक रूप से समाजशास्त्र के साथ अपने पहले प्रयास में इन्हें पास कर लिया और वर्ष 1986 में यूपीएससी सक परीक्षा में 384वी रैंक प्राप्त हुई।
• इस परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें केंद्रीय सचिवालय के लिए जॉइनिंग लेटर मिला किंतु उन्होंने ज्वाइन नहीं किया हालांकि बाद में परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्होंने केंद्रीय सचिवालय में ज्वाइन किया। IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय ने नियुक्ति मिली, लेकिन इन्हें शिक्षक के रुप में बच्चों को पढ़ाना पसंद था जिसके वजह से एक साल में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया ।
1999 में DRISTI IAS की शुरुआत
•देश की सबसे बड़ी नौकरी को छोड़ने के बाद डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1999 में दृष्टि आईएएस (DRISTI IAS) कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत की जिसका उद्देश्य सरल और सहज भाषा में बच्चों को IAS की तैयारी करना था
• उनकी पत्नी डॉक्टर तरुण वर्मा भी इस कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर है डॉक्टर विकास मासिक पत्रिका दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे का संपादन भी करते हैं
डा.विकास दिव्यकीर्ति का youtube कैरियर
• डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने 2017 में यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम था दृष्टि आईएएस इस चैनल के माध्यम से लोगों को फ्री में इस की तैयारी करते हैं जिन पर लगभग 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर है।
डा. विकास दिव्यकीर्ति की कुल संपत्ति (Net Worth)
•डॉ विकास दिव्यकीर्ति की कुल संपत्ति की बात किया जाए तो लगभग इनकी संपत्ति 3 मिलियन से अधिक है और इनकी इनकम की बात किया जाए तो हर माह 10 से 15 लख रुपए की इनकम होती है
thanks for viewing this blog