आज हम बात करेंगे अलख पांडे के बारे में जिन्होंने एक एजुकेशन स्टार्टअप की और हाल में ही यह सीरीज फंडिंग के जरिए निवेशकों से 100 मिलियन डॉलर जुटाकर यूनिकॉर्न बनने का सफर पूरा किया है इस कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद अपनी वैल्यूएशन एक बिलियन डॉलर के पार पहुंचा दी है।
अलख पांडे का जन्म और उनका परिवार
- अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था।
- इनके पिता का नाम सतीश पांडे है ये ठेकेदारी का काम करते थे।
- उनकी माता का नाम रजत पांडे है जो की विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में शिक्षक थी।
- बहन का नाम अदिति पांडे है जो कि किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती हैं
अलख पांडे की शादी - अलख पांडे की शादी 22 फरवरी 2023 को शिवानी दुबे से हुआ।
अलख पांडे का शिक्षा
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप जॉनसन स्कूल से प्राप्त की और कॉलेज इलाहाबाद से की इसके बाद वह 2011 में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने लगे , लेकिन उन्होंने तीसरे वर्ष में विश्वविद्यालय छोड़ दिया।
अलख पांडे का करियर
जब अलख 11वीं कक्षा में थे तब उन्होंने इलाहाबाद के एक शिक्षण संस्थान में प्रति माह ₹5000 से ट्यूशन देना शुरू किया था कुछ समय तक पहले तक ऑफलाइन ट्यूशन ही पढाते थें और 2016 में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाला शुरू किया और नवमी 10वीं 11वीं और 12वीं और JEE, NEET जैसे अखिल भारतीय परीक्षाओं और सीबीएसई और आईसीसी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भौतिक और रसायन विज्ञान के वीडियो अपलोड करना शुरू किया 2019 में उन्होंने फिजिक्स वाला की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया थाऔर 2020 में अलख ने अपने यूट्यूब चैनल को एक भारतीय शिक्षण प्रयोग की कंपनी फिजिक्स वल्लाह स्थापना किया फिजिक्स वाला ने 2022 में छठी एडटेक यूनिकॉर्न बन गई।
अलख पांडे का मासिक आय एवं उनकी कुल संपत्ति
अलख पांडे का मासिक इनकम 6 करोड़ से अधिक है और उनकी कुल संपत्ति 2000 करोड़ है
thanks for viewing this blog