सतीश कुशवाहा का जीवन परिचय - Satish Kushwaha Biography In Hindi

 

सतीश कुशवाहा कौन है

  • सतीश कुशवाहा एक भारतीय Youtuber, Vlogger और एक ब्लॉगर है, ये अपने चैनल पर सफल लोगों के इंटरव्यू लेते हैं तथा दूसरे चैनल पर अपनी लाइफ स्टाइल के व्लोग वीडियो डालते हैं

सतीश कुशवाहा का जन्म और उनका परिवार

  • सतीश कुशवाहा का जन्म 27 सितंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ।
  • उनके पिताजी का एक मेडिकल शॉप था और उनकी मां एक गृहिणी है जो सिर्फ घर का काम करती है घर में इनके अलावा उनकी एक बहन और एक भाई है।


सतीश कुशवाहा का शिक्षा

  • सतीश में 5वी कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव के सरकारी विद्यालय से पूरा किया और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उनके गांव के पास एक छोटा सा देवरिया शहर है वहा चले गए।
  • स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सतीश कानपुर आ गए जहा उन्होंने axis college of kanpur से computer science में इंजिनियरिंग की डिग्री प्राप्त किया।

सतीश कुशवाहा का करियर

  • सतीश पहले कंटेंट राइटिंग का काम किया करते थे तो इसी से उन्हें ब्लॉगिंग का आइडिया आया और 2016 में उन्होंने techyukti.com ब्लॉग बनाया जो अच्छा खासा चल रहा है।

  • सतीश ने साल 2017 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसमें उन्होंने सबसे पहले कॉमेडी वीडियो को डाला और बाद में उन्होंने अपने भाई के साथ फिटनेस चैनल भी बनाया जिस पर वह फिटनेस से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते थे उनकी एडसेंस से पहले कमाई 120 डॉलर से ज्यादा की थी

  • इसके बाद सतीश कुशवाहा ने एक चैनल बनाया जिनको उन्होंने सतीश के वीडियो का नाम दिया और लोगों ने इस चैनल को बहुत ही ज्यादा प्यार दिया।
  • आज के समय में इस चैनल पर 1.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इस चैनल से  काफी अच्छी earning होती है इस चैनल पर सभी सफल Youtuber , Blogger का इंटरव्यू लेते हैं और उनके सफलता का राज बताते हैं।
इन्हे भी पढ़े : 
Alakh pandey 
Dr. Vikash Divyakirti
Khan sir
Khan Sir 



आय का श्रोत

  • सतीश कुशवाहा YouTube से Blog से Brand Sponcership से पैसा कमाते हैं ।
  • हर महीना 10 से 12 लाख Income करते है।


अवार्ड

  • सतीश को YouTube के ओर से 5 play Button मिल चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.