टेक्निकल योगी कौन है
टेक्निकल योगी का जन्म और उनका परिवार
टेक्निकल योगी का शिक्षा
योगी योगेंद्र को पढ़ने का भी बहुत शौक था तो इन्होंने तेल मिल में काम करने के साथ-साथ समय मिलने पर पढ़ाई भी वहां करने लगे और मिल में काम करते वक्त ही इन्होंने थोड़ा समय मिलने पर पढ़ाई किया और किसी तरह दसवीं पास करी
फिर कुछ दिनों के बाद उन्होंने तेल मिल का काम छोड़कर एक दूसरे काम करना शुरू कर दिए जहां पर यह सुबह में अखबार बांटा करते थे और फिर 10:00 बजे से यह डिलीवरी का काम करते थे
फिर कुछ दिनों इंश्योरेंस बेचने का भी काम किया इन्होंने और इसी दौरान इन्होंने 12वीं और ग्रेजुएशन का पढ़ाई भी पूरा कर लिया ।
ग्रेजुएशन के बाद भी इन्हें आगे पढ़ने का बहुत ही शौक था तो फिर इन्होंने एक अस्पताल में काम करना शुरू किया जहां पर वह रात में काम क्या करते थे और दिन में पढ़ाई किया करते थे
फिर कुछ दिन तक इन्होंने एक टीवी शो में भी काम किया जहां पर इन्हें 8000 का महीना मिल रहा था
टीवी टीवी शो में काम करते-करते उनके मन में अचानक क्या आया कि उन्होंने काम को छोड़ दिया और फिर यह बैठकर सोचने लगे मुझे अब आगे क्या करना है
टेक्निकल योगी का करियर
तब जाकर इन्हें अपने किसी दोस्त के माध्यम से यूट्यूब के बारे में जानकारी मिली और फिर इन्होंने यूट्यूब के बारे में कुछ सीखा की यूट्यूब पर कैसे वीडियो बनाया जाता और कैसे हम यूट्यूब से कैसे कमा सकते हैं यह सब सीखने के बाद इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया टेक्निकल योगी के नाम से और डेढ़ साल में लगभग इन्होंने 1 लाख का सब्सक्राइबर भी कंप्लीट कर लिया था फिर कुछ दिनों बाद इन्हें सिल्वर प्ले बटन भी यूट्यूब की तरफ से मिल गया
Nice
जवाब देंहटाएंthanks for viewing this blog