मनोज दे का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, कितना कमाते है, Manoj dey YouTube Income, Manoj Dey Net Worth, Manoj Dey family


मनोज दे कौन है

Manoj Dey एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और यूट्यूब है जो अपने यूट्यूब चैनल पर YouTube Tips , Technology और Vlog वीडियो अपलोड करते हैं आज के समय में उनके चैनल पर 4 मिलियन सब्सक्राइबर है और दूसरा ब्लॉक चैनल है जिस पर एक मिलियन सब्सक्राइबर है तो आज के इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे कि कैसे मनोज दे जीरो से इस लेवल तक पहुंचे हैं।

मनोज जी का जन्म और उनके परिवार

मनोज दे का जन्म 12 जुलाई 1997 को झारखंड के धनबाद जिले के छोटे से गांव में हुआ था उनके पिता साइकिल की दुकान चलाते थे और मनोज दे की माता हाउसवाइफ हैं।

मनोज दे की शिक्षा

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इन्होंने 12वीं तक की शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय से करी और फिर बाद में धनबाद से इन्होंने आईटीआई की पढ़ाई पूरा किया। इनका सरकारी नौकरी का सपना था इसलिए इन्होंने आईटीआई पूरा करने के बाद रेलवे की तैयारी में लग गए।

मनोज डे का करियर

मनोज दे ने अपनी यूट्यूब करें की शुरुआत एक पुराने मोबाइल से की थी उसे फोन में उसे समय उन्होंने यूट्यूब पर तीन चैनल बनाए थे जिसमें से टेक्निकल मनोज के नाम से एक चैनल पर उनका वीडियो वायरल होने लगा टेक्निकल मनोज यूट्यूब चैनल कुछ ही दिनों बाद monetization चालू कर दिया गया और पैसा कमाना शुरू हो गया । लेकिन अचानक उनकी ऐडसेंस अकाउंट बंद हो गया जिससे इनका यूट्यूब चैनल भी डिमॉनेटाइज हो गया डिमॉनेटाइज होने के बाद उनके मन में मायूसी  छा गई लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं माना और फिर से अपना दूसरा चैनल मनोज दे के नाम से शुरू किया और फिर 10 महीने के करीब मेहनत के बाद उनका चैनल फिर से मोनेटाइज हुआ और उन्हें पेमेंट भी मिलना शुरू हो गया है वह नियमित रूप से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहें और इनका वीडियो वायरल होना शुरू हो गया था इन्होंने डेढ़ साल में अपने यूट्यूब चैनल पर 50000 सब्सक्राइबर पूरा कर लिए थे और फिर अपना एक नया Vlog Channel शुरू किया जिसका नाम Manoj Dey Vlogs रखा है आज के समय में उनके चैनल पर 4M सब्सक्राइबर हैं और उनके ब्लॉग चैनल पर भी एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है

मनोज दे की शादी 

मनोज जी की पत्नी का नाम ज्योति श्री महतो है जो यूट्यूब पर ब्लॉक वीडियो अपलोड करती है मनोज दे और ज्योति दोनों ही दो-तीन साल से रिलेशनशिप में थे और लंबे रिलेशनशिप के बाद 6 मार्च 2023 को मनोज दे अपने घर से कोलकाता चले गए और ज्योति श्री महतो से बंगाली रीति रिवाज से शादी कर ली और दो ना दोनों हमेशा एक दूसरे के लिए हों गए।

इनकी संपत्ति

मनोज देखा नेट वर्थ लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए जो कि वो अपने सोशल मीडिया का वोट जैसे कि YouTube , Facebook, Instagram, Sponcership, से कमाई करते हैं इनकी हर महीने की इनकम 2 लाख से 3 लाख रुपए होती है।

अवार्ड

मनोज देखो यूट्यूब की तरफ से दो सिल्वर प्ले बटन मिल चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.