महेंद्र दोगने (Mahendra Dogney) कौन है
महेंद्र दोगने (Mahendra Dogney) आज के समय में भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक है यह पैसे से एक यूट्यूब है और उनके चैनल का नाम एमडी मोटिवेशन है और ज्यादातर लोग इनको एमडी मोटिवेशन के नाम से जानते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर 36 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है।
महेंद्र दोगने का जन्म और उनके परिवार
महेंद्र दोगने (Mahendra Dogney) का जन्म 16 अप्रैल 1989 को छोटे से जिले मध्य प्रदेश के छोटे से जिले हरदा में हुआ था एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं
महेंद्र दोगने का शिक्षा
महेंद्र दोगुने बचपन में पढ़ाई में बहुत ही कमजोर थे इसलिए वह सातवीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आए फिर जैसे- तैसे करके आगे बढ़े और नवमी कक्षा में एडमिशन Excellence School में लिया और वहां पर भी उनके नवमी कक्षा में फिर से सप्लीमेंट्री आई और वह सप्लीमेंट्री परीक्षा भी पास नहीं कर पाए उन्हें स्कूल से निकाल दिया क्या क्योंकि उनका पढ़ाई में रुचि बहुत कम था इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह आगे नहीं पढ़ेंगे लेकिन उनके घर वालों ने बहुत ही जोड़ दिया तो उन्होंने सरकारी स्कूल में दाखिला लिया जहां नवमी की परीक्षा पास करी और दसवीं में दसवीं में बहुत खूब मेहनत किया जिससे उन्होंने दसवीं कक्षा में टॉप कर लिया और और फिर उन्होंने कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी शुरू कर दी
12वीं कक्षा पर करने के बाद उन्होंने कंपटीशन का एग्जाम दिया और स्टेट बैंक (State Bank of India ) में उनका सिलेक्शन क्लर्क (Clerk ) पोस्ट पर हुआ लेकिन उन्होंने इसे ज्वाइन नहीं किया क्योंकि उन्हें अपने जीवन में कुछ अलग करना था
नौकरी छोड़ने के कारण घर वाले उन पर बहुत नाराज थे इसलिए वह एक दिन घर छोड़कर चले गए फिर कुछ दिन बाद अपनी जिंदगी से परेशान होकर वह घर वापस आ गए और अपने पिताजी के साथ गेराज में काम करने लगे
फिर उन्होंने 1 साल और competitive Exam की तैयारी करी और फिर इस बार उनका सिलेक्शन हुआ सिंडिकेट बैंक में लेकिन इस बार भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया क्योंकि उन्हें अपने जीवन में कुछ और ही करना था
फिर उन्होंने खुद का अपना एक इंस्टीट्यूट की शुरूआत किया जिसका नाम था चेंज एकेडमी वह बच्चों को एग्जाम की तैयारी करवाने लगे और इसी के साथ बच्चों को मोटिवेट भी करने लगे और उनका इंस्टीट्यूट चलने लगा और अच्छी खासी कमाई भी होने लगी लेकिन अचानक उनके मन में कुछ और आया और 2017 में उन्होंने अपनी सारी ब्रांचेस बंद कर दी
इसके बाद वह एक कैमरा खरीदें और फिर अपने YouTube Journey की शुरुआत की।
महेंद्र दोगने का यूट्यूब में कैरियर
महेंद्र दोगने ने अपने सभी इंस्टिट्यूट को बंद करके युटुब में अपना नया सफर शुरू किया और अपने चैनल का नाम MD MOTIVATION रखा और मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिए शुरू के 4 महीने तक तो उनकी वीडियो उनकी वीडियो पर अच्छी खासी views नहीं थी लेकिन अचानक एक वीडियो वायरल हो गई और 15 दिनों में उसे वीडियो को 19 लाख लोगों ने देखा और आज उसे चैनल पर लगभग 36 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है
महेंद्र दोगने की इनकम
महेंद्र दोगने का मुख्य इनकम यूट्यूब चैनल है और साथ ही मोटिवेशनल स्पीच के लिए इवेंट्स भी करते हैं इन सभी को मिलाकर लगभग उनका हर माह का 5 से 6 लाख रुपए तक का इनकम हो जाता है
कुछ सीखने योग्य बातें
दोस्तों आज हमने महेंद्र दोगने बायोग्राफी को पढ़ा उनके जीवन में बहुत विचार चढ़ना है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने मंजिल को पाने के लिए कठिन परिश्रम किया और उनके कठिन परिश्रम एक दिन रंग लाया करता हूं कि आप भी उनके जीवन से कुछ सीख ले ताकि आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाए
thanks for viewing this blog